Lockdown diaries : कोरोना वायरस के केसेज देश में दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में अपनेआप और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए बाॅलीवुड स्टार्स ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही वे अपने- अपने समय को काटने के तरीके खोज रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस अलाया एफ ने भी घर बैठे अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है।

मार्च (आईएएनएस)। Lockdown diaries : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से देश भर को लाॅकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में हमारी फिल्मी हस्तियां अपने घर पर बैठे- बैठे क्या कर रही हैं, इसके बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। कभी कैटरीना घर पर झाड़ू लगाते दिख जाती हैं तो कार्तिक आर्यन बर्तन धोते नजर आए। वहीं इस वर्ष की शुरुआत में फिल्म "जावनी जानमैन" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अलाया एफ ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के समय अपनी कथक क्लासेज को याद किया है और एक वीडियो शेयर किया है।

View this post on InstagramHopefully when I&यm able to go back to Kathak class I&यll learn how to keep my feet together during chakkars! But until then, here&यs this throwback video of me almost falling for 16 seconds😄 @rajendrachaturvedi @gopikrishnakathak

A post shared by Alaya F (@alaya.f) on Mar 25, 2020 at 12:36am PDT

अलाया पुराने वीडियो में दिखीं कथक करते

अलाया ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की। उन्होंने इस पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कथक करते दिख रही हैं। उन्होंने इस वीडियो पर कैप्शन लिखा, 'जब मैं कथक क्लासेज जाती थी। सीखती थी कि अपने पैरों को चक्कर लगाते वक्त कैसे एक साथ जमीन पर रखना कंट्रोल करना है। ये रहा मेरा एक पुराना वीडियो जिसमें मैंने कम से 16 चक्कर लगाए हैं। '

सोनाली बेंद्रे ने भी शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की। इसमें वो महाराष्ट्र के पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर उन्होंने अपने इमोशन जाहिर करते हुए लिखा, 'हैप्पी गुड़ी पड़वा... ये अजीब बात है कि गुड़ी पड़वा 21 दिन के लाॅकडाउन घोषित होने के एक दिन बात मनाया गया... पर ये हमें अब करना ही पड़ेगा। मेरे परिवार से आपके परिवार तक... आशा है ये नया साल नई शुरुआत लाए।' मालूम हो गुड़ी पड़वा हिंदू कैलेण्डर के हिसाब से नए साल का पहला दिन होता है।

Posted By: Vandana Sharma