Gold Price Today सोना ने सोमवार को अब तक के उच्चतम स्तर 44472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर कीमत के मामले में सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन मंगलवार को फिर से सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चीन में कोरोना वायरस के कारण लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

नई दिल्ली (रॉयटर्स) Gold Price Today सोने की कीमत सोमवार को 953 रुपये बढ़ कर 44,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसी तरह, कीमत के मामले में सोना ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन मंगलवार को बाजार में फिर से मायूसी नजर आई। दरअसल, मंगलवार को सोने की कीमत में फिर से 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट में सोना मंगलवार को 1,648 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

लोग मोल-तोल के साथ खरीद रहे हैं सोना

OANDA में सीनियर मार्केटिंग एनालिस्ट जेफरी हेली ने कहा, 'एसएंडपी फ्यूचर में उछल देखा गया और क्षेत्रीय शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर खुले, इसलिए हमने देखा कि सोने पर बिकवाली का अस्थायी दबाव है। अब हम देख रहे हैं कि सोना खरीदने में लोग मोल तोल कर रहे हैं। इस बात की चिंता बढ़ रही है कि वायरस चीन में मौजूद होने के बजाय अब एक वैश्विक मुद्दा बन रहा है।'

ब्याज में कटौती से सोने को फायदा

हालांकि, शुरुआती बिकवाली की लहर के बाद एशियाई शेयर बाजारों में कुछ स्थिरता आई और वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स एक बड़ा उछाल दर्ज करने में कामयाब रहा। वहीं, आईएनजी विश्लेषक वॉरेन हेडलर ने कहा, 'अगर केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करके या आगे की मौद्रिक सहजता के जरिए वैश्विक प्रसार पर प्रतिक्रिया करते हैं, तो सोने को फायदा होगा। इसके अलावा डॉलर की बढ़ती कीमत से भी सोने पर खास प्रभाव पड़ सकता है।'

Posted By: Mukul Kumar