बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2574 तक पहुंच गई है। वहीं 702 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

पटना (पीटीआई)बिहार में 15 जिलों से कोरोना वायरस के 180 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कुल मामले 2,574 तक पहुंच गए हैं। अगर ताजा मामलों की बात करें तो, नवादा और पूर्वी चंपारण में 11-11 और राज्य की राजधानी पटना में संक्रमण में चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले रविवार को, राज्य में 117 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए थे और बीमारी की वजह से दो मौतें हुई थीं, जिससे मरने वालों की संख्या 13 हो गई। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में सीवान के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सारण के एक अन्य 48 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज का शनिवार को निधन हो गया।

मरने वाले लोगों के परिवार को मिलेगा चार लाख रुपये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब 1,859 सक्रिय मामले हैं, जबकि 702 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे चुके हैं। पटना में कोरोना के सबसे अधिक 200 मामले सामने आए हैं, इसके बाद रोहतास में संक्रमितों की संख्या 165 पर है।

Posted By: Mukul Kumar