कोरोना वायरस के बढते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार राधा सोमी आध्यात्मिक केंद्र को दुनिया के सबसे बड़े कोरोना सुविधा केंद्र में परिवर्तित करेगी। इसके 200 से अधिक हाॅल और 10000 बेड की सुविधा होगी।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस संकट के बढ़ते केसेज से राष्ट्रीय राजधानी का भी बुरा हाल है। ऐसे में दिल्ली सरकार यहां पर स्थितियों पर काबू पाने व बेड की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। दिल्ली सरकार ने इसके 200 से अधिक हॉल और 10,000 बेड के साथ दक्षिण दिल्ली के राधा सोमी आध्यात्मिक केंद्र को दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वायरस देखभाल सुविधा केंद्र में परिवर्तित करना शुरू कर दिया है। आध्यात्मिक केंद्र का क्षेत्र 22 से अधिक फुटबॉल के मैदानों जितना बड़ा है। यहां पर एक तरफ डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था भी होगी। एक हॉल में 50 मरीजों का इलाज किया जाएगा।केंद्र में सभी तकनीकी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में अचानक तेजी देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली में कुल 44,688 मामले हैं और 1,837 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुई है। राज निवास के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सभी तकनीकी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। सत्संग व्यास से जुड़े अधिकारियों ने कहा, मरीजों के इलाज के लिए 30 जून तक परिसर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण टेंटों के साथ किया जा रहा है। इसमें पर्याप्त रोशनी और पंखे होंगे। प्रत्येक हॉल में कूलर भी लगाए जाएंगे। अनिल बैजल ने राधा सोमी सत्संग केंद्र का दौरा कियारविवार को, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राधा सोमी सत्संग केंद्र का दौरा किया और सुविधाओं के बारे में तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने संकट से निपटने के लिए अगले एक सप्ताह में 20,000 बिस्तरों की व्यवस्था करने की योजना बनाई है। इसके लिए दिल्ली के 40 छोटे और बड़े होटलों में लगभग 4,000 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी ।

Posted By: Shweta Mishra