Coronavirus In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 16577 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 120 और मौतें दर्ज की गईं। इन नए मामलों से हालात चिंतनीय है। कुल नए मामलों में 90 प्रतिशत महाराष्ट्र केरल पंजाब मध्य प्रदेश तमिलनाडु गुजरात और छत्तीसगढ़ सहित सात राज्यों से आए हैं

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फ्रेश कोविड -19 केस का आंकड़ा देखकर पिछले एक सप्ताह से हालात चिंताजनक हैं। बीते 24 घंटों में देश में 16,577 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे कोविड-19 केस 1,10,63,491 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 120 और मौतें दर्ज की गईं। इन नई माैतों के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 156825 तक पहुंच गया है। नए मामलों की संख्या में पिछले दिन की तुलना में 161मामले कम हैं।

1,07,50,680 लोग अब तक ठीक हो चुके
हालांकि स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है, क्योंकि सकारात्मकता दर धीरे-धीरे बढ़ रही है। वर्तमान में 12,179 रोगियों को एक दिन में छुट्टी देने के बाद 1,55,996 सक्रिय मामले हैं। इनमें कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। भारत पिछले एक महीने में माैत के मामले 200 अंकों के पार नहीं जाने के साथ रोजाना 15,000 से कम नए संक्रमण दर्ज कर रहा है।अब तक, 1,07,50,680 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

वहीं 90 प्रतिशत मामले इन राज्यों से
केंद्र ने गुरुवार को बताया कि रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 90 प्रतिशत महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ सहित सात राज्यों से आए हैं।गुरुवार को 8,31,807 नमूनों का परीक्षण किया गया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अब तक किए गए कुल 21,46,61,465 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इस समय देश में रिकवरी रेट 97.17 प्रतिशत और डेथ रेट 1.42 प्रतिशत हो गया है।

Posted By: Shweta Mishra