Coronavirus In India : भारत में आज शनिवार को भी 6155 नए कोविड संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को 6050 नए मामले दर्ज किए गए थे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के मामले 6 हजार से ज्यादा दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,155 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 4 करोड़ 47 लाख 51 हजार 2 साै 59 लोग आ चुके हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 11 मौतों के साथ कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 5,30,954 हो गई। वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को कोविड के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए थे। टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी
31,194 पर, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर 5.63 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra