Coronavirus In India भारत में कोरोना वायरस के नए मामले पिछले 24 घंटे में 34973 दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन में 260 माैतें हुई हैं। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में कल की अपेक्षा आज बड़ी कमी दिखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे में 34,973 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। इस तरह से देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,31,74,954 हो गई। इसके अलावा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 260 माैतें दर्ज हुई हैं। इन नई मौतों के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई। हालांकि पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए नए मामलों और नई माैतों में केरल के 26,200 नए मामले और 114 मौतें हैं। वहीं एक दिन पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित किया था कि यहां पर एक दिन में कुल 43,263 नए कोविड​-19 मामले और 338 मौतें हुईं हैं। 53,86,04,854 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है
वहीं सक्रिय मामले घटकर 3,90,646 हो गए। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 1.18 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.49 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,611 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,86,04,854 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इस तरह से देश में तेजी से बढ़े थे संक्रमण केसभारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। भारत ने चार मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

Posted By: Shweta Mishra