केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में एक दिन में 12847 नए कोरोना वायरस संक्रमण हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों में 4800 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,70,577 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतें 5,24,817 हो चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.15 प्रतिशत शामिल था। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी नेशनल रिकवरी रेट 98.64 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसलोड में 4,848 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।डेली पाॅजिटिविटी रेट है 2.47 प्रतिशत
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वालों की दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण की डेली पाॅजिटिविटी रेट 2.47 प्रतिशत तथा वीकली पॅजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 195.84 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,82,697 हो गई। भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था।

Posted By: Kanpur Desk