कोरोना वायरस के नए मामलों माैतों व सक्रिय मामलों में भारत में बड़ी गिरावट दिख रही है। पिछले 24 घंटे में 16311 संक्रमण के नए केस व 161 मौतें दर्ज हुई है। इसके अलावा सक्रिय मामले 222526 हैं। यहां जानें अन्य आंकड़ें...


नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत ने कोरोना वायरस के 16,311 नए मामले दर्ज किए है । वहीं एक दिन में 19,299 अधिक मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। इसके अलावा कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में 161 मौतें हुईं। इस तरह से भारत में अब तक 1,04,66,595 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1,51,160 हो गई। इसके अलावा कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी 1,00,92,909 तक पहुंच गई है। 10 जनवरी तक कुल 18,17,55,831 नमूनों का परीक्षण


भारत में इस समय कोरोना वायरस के संक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 2,22,526 है। वर्तमान में केरल में 64,516 सक्रिय कोरोना वायरस के मामले हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। महाराष्ट्र 54,129 सक्रिय संक्रमणों के साथ आता है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 10 जनवरी तक कुल 18,17,55,831 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 6,59,209 नमूनों का परीक्षण किया गया। कोरोना वायरस की डेथ रेट रविवार को घटकर 1.44 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत की कोरोना वायरस की डेथ रेट रविवार को घटकर 1.44 प्रतिशत हो गई, जबकि रिवकरी रेट बढ़कर 96.42 प्रतिशत हो गई है। बतादें कि भारत के प्रधानमंत्री सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 स्थिति और कोरोनो वायरस टीकाकरण रोलआउट पर चर्चा करेंगे। भारत बहुत जल्दा कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने जा रहा ह।

Posted By: Shweta Mishra