Coronavirus In India भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32937 नए मामले आए और 417 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यहां देखें आंकड़ें...

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में करीब 33 हजार मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत का कोरोना वायरस केसलोड सोमवार को 32,937 नए संक्रमणों के साथ 3,22,25,513 हो गया। हालांकि सक्रिय मामले घटकर 3,81,947 हो गए, जो 145 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 417 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दी है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,31,642 हो गई है।

COVID19 | India reports 32,937 fresh cases, 417 deaths and 35,909 recoveries in the last 24 hours; active cases 3,81,947 pic.twitter.com/AGysBrq6HI

— ANI (@ANI) August 16, 2021

वर्तमान में नेशनल रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत पहुंच गया है
417 नए लोगों में महाराष्ट्र के 130 और केरल के 102 लोग शामिल हैं। देश में अब तक हुई कुल 4,31,642 मौतों में से 1,35,039 महाराष्ट्र से, 36,979 कर्नाटक से, 34,519 तमिलनाडु से, 25,069 दिल्ली से, 22,784 उत्तर प्रदेश से, 18,601 केरल से और 18,303 पश्चिम बंगाल से हैं। कोरेना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब तक 3,14,11,924 लोग COVID-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में नेशनल रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है। वहीं देश में डेथ रेट 1.34 प्रतिशत है।

कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,58,57,108 हो गया
देश में कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है। रविवार को 11,81,212 कोविड-19 परीक्षण किए गए, जिससे देश में अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 49,48,05,652 हो गई। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल मिलाकर 54.58 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं। इस तरह से देश में कुल कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,58,57,108 हो गया है।

Posted By: Shweta Mishra