कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़े हैं। बुधवार को कोविड के 43 हजार से ज्यादा नए केस और 6 साै से ज्यादा माैते दर्ज हुईं। वहीं एक दिन पहले देश में कोविड के 29689 नए मामले और 415 मौतें दर्ज हुई थीं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों और माैतों में कल की अपेक्षा एक बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार को कोविड-19 के 43,654 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,84,605 ​​हो गई, जबकि 640 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,022 हो गई। मंगलवार को, भारत ने 29,689 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो 132 दिनों में 30,000 से कम अंक और 415 मौतें थीं।

नेशनल रिकवरी रेट 97.39 प्रतिशत
वहीं पिछले 24 घंटों में 41,678 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,06,63,147 हो गई है। पिछले 50 दिनों में वायरस एक लाख से कम लोगों को संक्रमित कर रहा है। देश में नेशनल रिकवरी रेट 97.39 प्रतिशत और डेथ रेट 1.34 प्रतिशत हो गया है।

मंगलवार को 17,36,857 सैंपल टेस्टिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 44,61,56,659 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 40,02,358 शामिल हैं। वहीं 27 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 46,09,00,978 तक पहुंच गई है, जिसमें मंगलवार को जांचे गए 17,36,857 नमूने शामिल हैं।

देश में इस तरह से बढ़े कोविड के मामले
भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के आंकड़ें को पार कर गए थे।

Posted By: Shweta Mishra