Coronavirus In India भारत में कोरोना वायरस के 50848 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 30028709 हुई। वहीं 1358 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 390660 हो गई है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी कमी आई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ें कल के आंकड़ों से ज्यादा हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 50,848 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस दर्ज हुए है, जबकि इससे पहले मंगलवार की सुबह की दर्ज आंकड़ों में 42,640 नए कोविड मामले दर्ज किए थे। एक दिन में दर्ज नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 3,00,28,709 हो गई। इसके अलावा 1,358 ताजा मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,90,660 हो गई।

India reports 50,848 new #COVID19 cases, 68,817 discharges & 1,358 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry
Total cases: 3,00,28,709
Total discharges: 2,89,94,855
Death toll: 3,90,660
Active cases: 6,43,194 pic.twitter.com/DAkwqQXREF

— ANI (@ANI) June 23, 2021


भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,43,194
इसके अलावा 68,817 नए डिस्चार्ज के बाद भारत में कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या 2,89,94,855 हुई। भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,43,194 है। इनमें से कुछ मरीजों का अस्पताल तो कुछ का होम आइसोलेशन में उपचार हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हुआ। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/uirOyEkdEe

— ICMR (@ICMRDELHI) June 23, 2021

Posted By: Shweta Mishra