भारत ने पिछले 24 घंटे में 6 हजार से अधिक नए कोविड मामले और 247 मौतें दर्ज की है। ये मामले कल की तुलना में आज ज्यादा है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज फिर एक बार इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटे में 6,984 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन की तुलना में थोड़ा अधिक है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 247 मौतें हुई हैं। इससे पहले मंगलवार को, देश में दैनिक कोविड मामलों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई क्योंकि इसने 5,784 नए संक्रमणों की सूचना दी थी जो 571 दिनों में सबसे कम है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,76,135 हो गई
वहीं इन मौतों के साथ भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4,76,135 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 8,168 रोगियों के ठीक होने से देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,46,931 हो गई है। नतीजतन भारत की रिकवरी दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 87,562 है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.25 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देशभर में कल कुल 11,84,883 टेस्ट किए गए
इसके साथ ही कोरोना वायरस मामलों की पहचान के लिए पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 11,84,883 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 65.88 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं। इस बीच, पिछले 31 दिनों से 0.67 प्रतिशत पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.59 प्रतिशत है, जो पिछले 72 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 107 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। भारत में अब कोरोना वायरस वैक्सीन की 134.61 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra