कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख बिहार में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 5 अप्रैल तक रद कर दी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह आदेश अभी से लागू हो गया है।


टना (एएनआई)। देश में काेरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। बिहार में भी इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी यहां 107 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह आकंड़ा करीब दो महीने बाद दर्ज हुआ। ऐसे में यहां राज्य सरकार स्थितियों को देखते हुए अलर्ट हो गई। मामलों में बढ़ोत्तरी देख बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 5 अप्रैल तक रद करने का फैसला लिया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बिहार में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सावधान रहना चाहिए


इससे पहले बुधवार को कोरोना वायरस की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने डेली टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया है। हम जल्द ही सभी जिलों के साथ बैठक की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से यह भी कहा था कि दैनिक परीक्षणों की संख्या को फिर से 70,000 तक ले जाने का फैसला किया गया है। बिहार में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हमें सावधान रहना चाहिए। सभी को कोरोनागाइड लाइन फाॅलो करनी चाहिए। एक दिन में 39,726 नए कोरोना वायरस संक्रमण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में एक दिन में 39,726 नए कोरोना वायरस संक्रमण देखे गए। कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ देश में इस वैश्विक महामारी की चपेट में अब तक 1,15,14,331 लोग आ चुके हैं। बीते 24 घंटे का ये रिकाॅर्ड इस साल का अब तक का हाईएस्ट सिंगल डे रिकाॅर्ड है। इसके पहले 29 नवंबर को 24 घंटे की अवधि में 41,810 नए संक्रमण दर्ज किए गए। एक दिन में 154 माैतों से इस वैश्विक महामारी की वजह से देश में मरने वालाें की संख्या 1,59,370 हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra