भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16156 नए मामले आए और 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई। माैत के मामलों में हो रहे इजाफे से एक बार फिर लोग चिंतित हो रहे हैं। यहां पढ़ें आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश कोरोना वायरस के मामले आज फिर 16 हजार से ज्यादा दर्ज हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में माैत के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में 16,156 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं। इस तरह से इन नए मामलों के साथ भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,60,989 हो गए, जो 243 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा 733 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। वसूली दर 98.20 प्रतिशत दर्ज की गई
नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 34 दिनों से 30,000 से नीचे रही है और अब लगातार 123 दिनों में 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.47 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 98.20 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 1,672 मामलों की कमी दर्ज की गई है। कोविड मामलों में भारत ने 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़ें केा पार किया था।

Posted By: Shweta Mishra