कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 604641 लोग आ चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी 17834 दर्ज हुई है। पिछले पांच दिन में ही कोरोना वायरस के एक लाख मामले दर्ज किए गए हैं। यहां देखें राज्यवार आंकड़े...


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को छह लाख से अधिक मामले दर्ज हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 19,148 मामलों की वृद्धि हुई। इसके अलावा 434 लोगों की इस महामारी की वजह से जान भी गई है। इस तरह से देश में पीड़ितों की संख्या 6,04,641 पहुंच गई है। वहीं 17,834 लोगों की माैत हो गई है। हालांकि कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले करीब 3,59,859 मरीज ठीक भी हो चुके है। एक रोगी पलायन कर चुका है। वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी शामिल हैं।अब तक लगभग 59.52 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक इस प्रकार अब तक लगभग 59.52 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में हुई 434 मौतों में से 198 महाराष्ट्र से, 63 तमिलनाडु, 63 दिल्ली और गुजरात से, पश्चिम बंगाल 15, पश्चिम बंगाल से 15, मध्य प्रदेश से नौ, राजस्थान से आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात माैतें हुई हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से छह, पंजाब से पांच, हरियाणा और जम्मू और कश्मीर से चार, बिहार से तीन और छत्तीसगढ़ और गोवा से एक-एक मरीज की माैत सामने आई है। बता दें कि पिछले पांच दिन में ही कोरोना के मामलों में एक लाख का इजाफा हुआ और आकंड़ा 5 लाख पार कर गया।

Posted By: Shweta Mishra