Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों से अब राहत मिलती दिख रही है। पिछले 24 घंटों में केवल 4362 नए संक्रमण केस दर्ज हुए और 66 लोगों की माैत हुई है। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते कई दिनों से एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत ने सोमवार को 4,362 नए मामले दर्ज किए। वहीं भारत ने रविवार को 5,476 नए संक्रमणों की सूचना दी थी। देश का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 54,118 है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। वायरस से 5,15,102 की जा चुकी जानवहीं देश में कोरोना वायरस से जान गवांने वालों की संख्या 5,15,102 है। इनमें से 66 लोगों ने पिछले 24 घंटों में वायरस की वजह से दम तोड़ दिया। पिछले 24 घंटों में, 9,620 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे कोरोना वायरस से कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,23,98,095 हो गई है। नतीजतन, रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत है। अब तक 77.34 करोड़ परीक्षण हो चुके
पिछले 24 घंटों में किए गए 6,12,926 परीक्षणों संग अब तक 77.34 करोड़ परीक्षण हो चुके हैं। इस बीच, चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में, पात्र लाभार्थियों को अब तक 178.90 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। विशेष रूप से, वायरस के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ।

Posted By: Shweta Mishra