गुजरात में राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। देश में बीते 24 घंटों में 24492 नए मामले दर्ज होने से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11409831 पहुंच गई है।


अहमदाबाद (पीटीआई)। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखते हुए गुजरात सरकार ने मंगलवार को राज्य के चार प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू की समय सीमा को दो घंटे बढ़ाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस टास्क फोर्स की कोर कमेटी की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कर्फ्यू अब अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। पहले कर्फ्यू समय 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था। यह प्रतिबंध 31 मार्च तक लागू रहेगा।माॅल आदि रात 10 बजे बंद करने के लिए कहा गया


वहीं गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगले तीन टी 20 मैच कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसी भी दर्शक के बिना खेले जाएंगे। सोमवार को अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के आठ वार्डों में भोजनालयों, रेस्तरां और मॉल को रात 10 बजे बंद करने के लिए कहा है। सोमवार को कोरोना के 890 नए मामले दर्ज किए

गुजरात ने सोमवार को कोरोना के 890 नए मामले दर्ज किए। इस तरह से यहां संक्रमितों का आंकड़ा 2,79,097 तक पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले सूरत में दर्ज हुए हैं। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 24,492 नए मामले दर्ज किए गए हैंं

Posted By: Shweta Mishra