Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलाें में एक बड़ी उछाल दर्ज हुई है। आज 264202 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज हुए हैं। इसके अलावा एक दिन में 315 लोगों की माैत हुई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 2,64,202 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज हुए हैं। पिछले 239 दिनों में यह हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक है। इस नए संक्रमण मामलाें को मिलाकर देश में कोराेना संक्रमितों की कुल संख्या 3,65,82,129 पहुंच गई है। इसमें ओमिक्रोन वेरिएंट के भी 5,753 मामले शामिल हैं। गुरुवार से ओमाइक्रोन के मामलों में 4.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।कोविड-19 रिकवरी रेट घटकर 95.20 प्रतिशत


वहीं भारत में सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 12,72,073 हो गए हैं, जो 220 दिनों में सबसे अधिक है, जबकि 315 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,85,350 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.48 प्रतिशत शामिल है, जबकि नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट घटकर 95.20 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले 19 मई को एक ही दिन में कुल 2,76,110 कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज हुए थे। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,48,24,706

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 1,54,542 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 14.78 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 11.83 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,48,24,706 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में खुराक 155.39 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra