Coronavirus in India : देश में एक्टिव कोविड केस में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2202 नए केस के साथ कुल एक्टिव मामले 17317 हो गए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2,202 नए कोरोना वायरस संक्रमण हुए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,23,801 हो गई है। जबकि एक्टिव मामले घटकर 17,317 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के कारण 27 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है , जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। 24 घंटे की अवधि में एक्टिव COVID-19 केस लोड में 375 मामलों की कमी दर्ज की गई है।अब तक लग चुकी कोविड-19 वैक्सीन की 191.37 करोड़ डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमण की डेली पाॅजिटिविटी रेट 0.74 प्रतिशत तथा वीकली पाॅजिटिविटी रेट 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई है। महामारी की शुरुआत से अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,25,82,243 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय COVID-19 मामले की मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 191.37 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। मरने वाले 27 नए लोगों में केरल के 22, दिल्ली के तीन और महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीजों को दूसरी बीमारियां भीदेश में अब तक कुल 5,24,241 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,855, केरल से 69,385, कर्नाटक से 40,105, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,195, उत्तर प्रदेश से 23,513 और पश्चिम बंगाल से 21,203 लोगों की मौत हुई है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीज अन्य जानलेवा बीमारियों से भी ग्रस्त थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उनके आंकड़ों को अभी इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मेल किया जा रहा है।

Posted By: Kanpur Desk