केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में एक दिन में 2259 नए कोरोना वायरस संक्रमण हुए हैं। जिससे कोविड-19 के मामलों में कमी हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43131822 हो गई है जबकि सक्रिय मामले घटकर 15044 हो गए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई) । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,31,822 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतें 5,24,323 हो चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल था। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी नेशनल रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसलोड में 375 मामलों की कमी हुई है। साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,92,455 हो गई है।देश में अब तक कुल 5,24,323 मौतें है हुई
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वालों की दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण की डेली पाॅजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत तथा वीकली पॅजिटिविटी रेट 0.53 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 191.96 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले 20 नए लोगों में केरल के 17 और उत्तर प्रदेश के दो और दिल्ली के एक व्यक्ति शामिल हैं। देश में अब तक कुल 5,24,323 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,856, केरल से 69,457, कर्नाटक से 40,106, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,199, उत्तर प्रदेश से 23,516 और पश्चिम बंगाल से 21,203 लोगों की मौत हुई है।

Posted By: Kanpur Desk