Coronavirus In India : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 10302 नए मामलों में से 5754 मामले केरल मेंं आए हैं। वहीं इस दौरान 267 माैतों में केरल से 49 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।


नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 10,302 नए कोविड ​​​​-19 मामले और 267 मौतें दर्ज कीं। इनमें से अकेले केरल ने कोविड​​​​-19 संक्रमण के 5,754 नए मामले और 49 मौतों की सूचना दी। इस बीच, भारत का एक्टिव केसलोड 1,24,868 है, जो अब कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है, जो वर्तमान में 0.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 11,787 लोगों के ठीक होने के साथ भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 3,39,09,708 हो गई है। अब तक 63.05 करोड़ सैंपल टेस्ट हुए
वर्तमान में देश में रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.96 प्रतिशत है। पिछले 47 दिनों से यह 2 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.93 प्रतिशत है, जो पिछले 57 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। भारत ने अब तक कोविड-19 के लिए 63.05 करोड़ सैंपल टेस्ट किए हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 115.79 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra