Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 15 साै से अधिक नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। अकेले यूपी में पिछले 10 दिनों में कोविड के सक्रिय मामले तीन गुना बढ़ गए हैं।


नई दिल्ली / लखनऊ । (पीटीआई / आईएएनएस)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,573 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 10,981 हो गए हैं। वहीं केरल में चार मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 47 लाख 7 हजार 5 साै 25 दर्ज की गई। आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,65,703 हो गई है। कोविड मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं कोविड बढ़ने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं।

यूपी में कोविड के सक्रिय मामले तीन गुना बढ़ गए
उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोविड के सक्रिय मामले तीन गुना बढ़ गए हैं। हालांकि लगभग सभी मरीज होम आइसोलेशन में बिना किसी बड़े लक्षण के ठीक हो रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार सोमवार को सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 262 हो गई, लेकिन उनमें से कोई भी गंभीर नहीं है। बता दें कि बीते रविवार को लखीमपुर खीरी से 38 सहित उत्तर प्रदेश में कुल 78 नए मामले सामने आए। यहां एक सरकारी आवासीय विद्यालय के छात्र और कर्मचारी संक्रमित पाए गए। यह आंकड़ा इस साल एक दिन में सबसे अधिक था। आंकड़ों के अनुसार राज्य में प्रत्येक 10 लाख की आबादी पर एक कोविड पॉजिटिव मरीज है। 30 दिसंबर, 2022 को 47 सक्रिय कोविड मामले थे और इस वर्ष 15 मार्च को सक्रिय मामलों की संख्या 71 थी जबकि सोमवार को यह बढ़कर 262 हो गई।

Posted By: Shweta Mishra