Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30256 नए मामले आए हैं। इसके अलावा 295 लोगों की कोरोना से मौत हुई। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर ये है कि एक दिन में 43938 लोग ठीक हुए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में आज कोरोना वायरस के नए मामले 30 हजार से ज्यादा दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 30,256 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कोविड-19 की चपेट में 3,34,78,419 लोग आ चुके हैं। इसके अलावा एक दिन में 295 लोगों की माैत हुई है। इस तरह से भारत में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,45,133 हो गई।सक्रिय मामले घटकर 3,18,181 हो गएस्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,27,15,105 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 3,18,181 हो गए हैं। इसमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत और डेथ रेट 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।


देश में सैंपल टेस्टिंग तेजी से की जा रही

वहीं कोविड-19 केस ट्रैक करने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है। अब तक भारत में 55,36,21,766 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इसमें रविवार को 11,77,607 परीक्षण किए गए हैं। इसके अलावा नेशनल कोविड वैक्सीन कैंपेन के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 80.85 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। देश में इस तरह से बढ़े कोरोना के आंकड़ेंभारत में कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ पार हुई थी। वहीं 23 जून को 3 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ था।

Posted By: Shweta Mishra