Coronavirus In India : भारत ने सोमवार को कोविड-19 दैनिक संक्रमणों में गिरावट दर्ज की। देश में पिछले 24 घंटे में 306064 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को दर्ज हुए मामलों की तुलना में नए संक्रमण 27469 कम हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : देश में कोरोना वायरस के मामले आज भी 3 लाख से ज्यादा दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 3,06,064 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। इस तरह से देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,95,43,328 हो गई। वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 22,49,335 हो गए, जो 241 दिनों में सबसे अधिक है। .

देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई
वहीं कोरोना वायरस से एक दिन में हुई 439 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 5.69 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर घटकर 93.07 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 62,130 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।

Posted By: Shweta Mishra