भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 41965 नए केस और 460 लोगों की माैत हुई है। देश में बढ़ते नए मामलाें में सबसे ज्यादा केस केरल से सामने आ रहे हैं। यहां देखें आंकड़ें...

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में पिछले 24 घंटे में करीब 42 हजार नए कोविड केस दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड ​​​​-19 के 41,965 नए संक्रमितों के साथ भारत के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,28,10,845 हो गई। अकेले केरल में ही करीब 30 हजार केस दर्ज हुए हैं। वहीं सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 460 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,020 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,78,181 हो गई है और इसमें कुल संक्रमण का 1.15 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।

जानें किस राज्य में हुई कितनी माैतें
मंत्रालय ने कहा कि 460 नए लोगों में केरल के 115 और महाराष्ट्र के 104 लोग शामिल हैं। देश में अब तक 4,39,020 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,37,313, कर्नाटक से 37,318, तमिलनाडु से 34,921, दिल्ली से 25,082, उत्तर प्रदेश से 22,823, केरल से 20,788 और पश्चिम बंगाल से 18,447 मौतें हुई हैं। भारत में 24 घंटे के भीतर सक्रिय मामलों में 7,541 की वृद्धि हुई। वहीं आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,19,93,644 हो गई है।

एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन और सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है। मंगलवार को, 16,06,785 परीक्षण किए गए, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल 52,31,84,293 परीक्षण हो गए हैं। वहीं कल मंगलवार को देश में कोरोना टीके की 1.33 करोड़ खुराक दी गई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन कैंपेन के तहत वैक्सीन की खुराक 65.41 करोड़ तक पहुंच गई है।

Posted By: Shweta Mishra