कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव कम हो रहा है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 50 हजार से कम नए केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा एक दिन में 12 से कम माैतें हुई हैं। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले 24 घंटों में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 42,640 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो 23 मार्च के बाद से सबसे कम है। देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,99,77,861 है।इसके अलावा देश ने एक दिन में 1,167 मौतों की सूचना दी है। पिछले दो महीनों में यह लगातार पांचवां दिन है जब माैत के मामले 2,000 अंक से नीचे दर्ज हुए हैं। इसके अलावा अब तक 3,89,302 मौतें हुई हैं।एक लाख से कम नए कोरोना के केस दर्ज


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 15वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना वायरस मामले सामने आए। 23 मार्च को, भारत ने 47,262 मामले दर्ज किए थे जबकि 22 जून को भारत ने 53,256 मामले दर्ज किए थे। सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 6,62,521 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 81,839 लोगों को छुट्टी दी गई है। इन मामलों को मिलाकर अब तक कुल 2,89,26,038 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

टेस्टिंग और वैक्सीनेशन तेजी से हो रहादेश में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेश काफी तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 28,87,66,201 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 86,16,373 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 21 जून तक 39,40,72,142 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 16,64,360 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया।

Posted By: Shweta Mishra