मंगलवार को देश में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 46347 हो गई है। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 43930417 है। देश में एक्टिव केस की दर 1.25 प्रतिशत है पिछले 24 घंटे में देशभर में 2167644 टीके लगाए गए है।


नई दिल्ली (एएनआई)। मंगलवार को स्‍वास्‍थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 4,369 नए कोरोना के केस दर्ज किये गए। अब भारत में एक्टिव कोरोना के केस बढ़कर 46,347 हो गए है। वर्तमान में कोरोना से मरीजों का रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है। भारत में पिछले 24 घंटे में 5,178 कोविड केसों की रिकवरी की गई है। अब तक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,39,30,417 है। देश में दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.25 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.73 प्रतिशत है।

अब तक देश में 215.47 करोड़ टीकाकरण हुए
इस बीच चलाये जा रहे नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव के अभियान के हिस्से के रुप में केन्द्र सरकार, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा बनाये जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद करेगी और मुफ्त में आपूर्ति करेगी। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक देश में कुल 215.47 करोड़ कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 21,67,644 टीके लगाए गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari