Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामले एक दिन में पिछले 24 घंटों में 9419 दर्ज किए गए है। इसके अलावा 159 लोगों की कोरोना से मौत हुई। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत ने पिछले 24 घंटों में 9,419 नए कोविड ​​​​-19 मामले और 159 मौतों की सूचना दी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) के अनुसार इन नए मामलों के साथ गुरुवार को भारत का सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 94,742 है। इसमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ मरीज अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इसके अलवा भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 4,74,111 लोगों की मौत हो चुकी है।ठीक होने वालों की संख्या 3,40,97,388 हो गई


पिछले 24 घंटों में 8,251 ठीक होने के साथ, देश में ठीक होने वालों की संख्या 3,40,97,388 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.36 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय दैनिक सकारात्मकता दर (0.73 प्रतिशत) पिछले 66 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। अब तक 65,19,50,127 नमूनों का परीक्षण हुआ

वहीं इस बीच, वायरस की उपस्थिति के लिए अब तक 65,19,50,127 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें बुधवार को परीक्षण किए गए 12,89,983 नमूने शामिल हैं। इसके अलावा यहां चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 130.39 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

Posted By: Shweta Mishra