Coronavirus In India : भारत ने पिछले 24 घंटे में 194720 नए कोविड मामलों की सूचना दी जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 26000 अधिक है। वहीं एक दिन में कुल 442 मौतें भी हुई हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है। इन कुल संक्रमणों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 4,868 मामले शामिल हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 442 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,84,655 हो गई। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 9,55,319 हो गए


वहीं इन बढ़ते नए मामलों की वजह से देश में सक्रिय मामले बढ़कर 9,55,319 हो गए, जो 211 दिनों में सबसे अधिक है। वहीं ओमिक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 अब तक ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,281 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए।कोविड-19 रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 2.65 प्रतिशत शामिल है, जबकि नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है। 26 मई को एक ही दिन में कुल 2,11,298 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए। वहीं देश में 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 1,33,873 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।

Posted By: Shweta Mishra