कई दिनों तक उछाल के बाद मंगलवार को देश में कोविड के नए मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में 11793 नए केस सामने आए हैं वहीं 27 लोगों की जान चली गई।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में 11,793 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,34,18,839 हो गई, जबकि एक्टिव मामले बढ़कर 96,700 हो गए। मंत्रालय ने कहा कि 27 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई। एक्टिव कोविड मामलों में कुल संक्रमणों का 0.22 प्रतिशत शामिल है।

COVID-19 रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में COVID-19 रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत है। वहीं 24 घंटे की अवधि में एक्टिव सीओवीआईडी ​​​​-19 मामलों की संख्या में 2,280 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि डेली पाॅजिटिव रेट 2.49 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि वीकली पाॅजिटिव रेट 3.36 प्रतिशत दर्ज हुआ है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,97,092 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.21 प्रतिशत बना हुआ है।

Koo App #AmritMahotsav #Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive View attached media content - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 28 June 2022

27 नए लोगों की गई जान
मंत्रालय के अनुसार, COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 197.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिन 27 नए लोगों की जान गई उसमें से केरल के 13, महाराष्ट्र के पांच, दिल्ली और पंजाब के तीन-तीन और मध्य प्रदेश, मिजोरम और उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari