Coronavirus In India भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33376 नए मामले आए 32198 रिकवरी हुई और 308 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं सकि्रय मामलों में इजाफा हुआ है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India देश में आज भी कोरोना वायरस के नए मामले 33 हजार से अधिक दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में 33,376 कोरोना वायरस संक्रमण केस दर्ज हुए हैं। इस तरह से भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,32,08,330 हो गई। वहीं सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 308 लोगों की मौत के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,317 हो गई। वहीं कुल संक्रमण मामलों में बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,23,74,497 हो गईसक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,91,516 हो गई


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,91,516 हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 870 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार को, देश ने 3,90,646 सक्रिय मामलों को रिकोड किया था। कुल सक्रिय केस में संक्रमण का 1.18 प्रतिशत शामिल है। वहीं नेशनल रिकवरी रेट 97.49 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई। इन सक्रिय मामलों में कुछ मरीज घर पर तो कुछ अस्पताल में इस बीमारी से लड़ रहे हैं। अब तक कुल 54,01,96,989 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं

इसके अलावा शुक्रवार को 15,92,135 परीक्षण किए गए। इस तरह से देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक कुल 54,01,96,989 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 65,27,175 डोज लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73,05,89,688 हो गया है। भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख आंकड़ा कर लिया था। वहीं इस साल 4 मई को ताे 2 करोड़ और फिर 23 जून को 3 करोड़ के आंकड़ें को पार कर गया था।

Posted By: Shweta Mishra