भारत में पिछले 24 घंटे की अवधि में 38949 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन में 542 नई माैतों की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 412531 तक पहुंच गई। भारत में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते एक हफ्ते में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे की अवधि में 38,949 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों की वजह से देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3,10,26,829 पहुंच गया है। वहीं एक दिन में 542 नई माैतों की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 4,12,531 तक पहुंच गई। भारत में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है। ये मामले घटकर 4,30,422 हो गए हैं। इस समय देश में नेशनल रिकवरी रेट 97.28 प्रतिशत है और डेथ रेट 1.33 प्रतिशत है। महाराष्ट्र से 170 और केरल से 87 मौतें हैं


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 542 नए लोगों में महाराष्ट्र से 170 और केरल से 87 मौतें शामिल हैं। देश में कुल 4,12,531 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,26,560, कर्नाटक से 36,037, तमिलनाडु से 33,606, दिल्ली से 25,022, उत्तर प्रदेश से 22,705, पश्चिम बंगाल से 17,970 और पंजाब से 16,212 मौतें हुई हैं।44,00,23,239 सैंपल टेस्ट किए जा चुके

गुरुवार को 19,55,910 परीक्षण किए गए। इस तरह से देश में अब तक 44,00,23,239 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,01,83,876 हो गई है। कोरोना वायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की खुराक 39.53 करोड़ तक पहुंच गई है।भारत में इस तरह से बढ़े कोरोना के मामलेभारत की कोविड टैली 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और पिछले साल 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और पिछले साल 1 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी।

Posted By: Shweta Mishra