Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में 7 हजार से अधिक कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। करीब 7 महीने बाद कोविड मामलों में यह सिंगल डे स्पाइक दर्ज हुयी है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 7 महीने बाद पिछले 24 घंटे में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने एक दिन में 7,830 नए कोरोना मामले दर्ज किए हैं जो 223 दिनों में सबसे अधिक है। इन नए मामलों के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है। वहीं इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है, जिसमें 16 नई मौतें पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई हैं। दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक माैत व केरल में 5 माैतें दर्ज हुयी हैं।

कोविड मामलों की संख्या 4,47,76,002 दर्ज की गई
वहीं देश में कोविड मामलों की संख्या 4,47,76,002 दर्ज की गई है। भारत में पिछले साल 1 सितंबर को 7,946 कोविड-19 मामलों की सिंगल डे स्पाइक रिकाॅर्ड की गयी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों की गिनती में अब कुल संक्रमणों का 0.09 प्रतिशत शामिल है, जबकि नेशनल रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं आंकड़ों से पता चलता है कि बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नेशनलवाइड कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत देश में अब तक कोरोना वायरस के टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra