Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8503 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन 624 नए लोगों की मौत भी हुई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 94943 हो गई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 8,503 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले दर्ज हुए है। इस रतह से कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,46,74,744 हो गई। इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या 94,943 है। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। वहीं सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 624 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,74,735 हो गई। पिछले 43 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है।राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 98.36 प्रतिशत दर्ज


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 94,943 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमणों का 0.27 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या में 201 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.66 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.72 प्रतिशत दर्ज हुई

पिछले 67 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.72 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 26 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,05,066 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 131.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra