देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 132788 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं वायरस की वजह से 3207 लोगों की माैत हुई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार थोड़ी थमी है लेकिन अभी माैताें के आंकड़ों में कुछ खास कमी नहीं दिख रही है। बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,32,788 नए कोरोना वायरस संक्रमणों की सूचना दी। इस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2,83,07,832 पहुंच गया है। वहीं एक दिन भारत में कोरोना वायरस की वजह से 3,207 लोगों की माैत हुई है। इन नए मामलों के साथ देश में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3,35,102 हो गया।दूसरे दिन भी घटे सक्रिय केस


लगातार 20वें दिन रोजाना नए मामलों से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2,31,456 नए डिस्चार्ज के बाद देश में कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,61,79,085 हुई। वहीं सक्रिय मामले लगातार दूसरे दिन 20 लाख से नीचे दर्ज किए गए। सक्रिय मामले घटकर 17,93,645 हो गए हैं। देश में नेशनल रिकवरी रेट 92.48 प्रतिशत हो गया है। 35,00,57,330 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,00,57,330 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 20,19,773 सैंपल टेस्ट कल अकेले मंगलवार को किए गए। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन काफी तेजी से चल रहा है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा कुल 21,85,46,667 पहुंच गया है। इस तरह से देश में बढ़े आंकड़ेंभारत में कोविड-19 टैली 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। वहीं भारत ने 4 मई को 2 करोड़ का गंभीर आंकड़ा पार किया था।

Posted By: Shweta Mishra