देश में कोरोना वायरस के मामलों में इधर एक सप्ताह से तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 132364 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 2713 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने 1,32,364 नए कोरोना वायरस संक्रमणों की सूचना दी। इससे देश में कोविड​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 2,85,74,350 हो गई। वहीं कोविड​​​​-19 की मौतों का आंकड़ा बीते 24 घंटों में 2,713 नई मौतों के साथ 3,40,702 हो गया। वहीं सक्रिय मामले लगातार चौथे दिन 20 लाख से नीचे दर्ज किए गए। इसके अलावा रिकवरी रेट में भी 93 प्रतिशत पार हो गया है।

India reports 1,32,364 new #COVID19 cases, 2,07,071 discharges, and 2713 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 2,85,74,350
Total discharges: 2,65,97,655
Death toll: 3,40,702
Active cases: 16,35,993
Total vaccination: 22,41,09,448 pic.twitter.com/mTgR4KVMqR

— ANI (@ANI) June 4, 2021

35,74,33,846 सैंपल टेस्टिंग हुई
देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्टिंग हुई है। इसमें अकेले गुरुवार को कुल 20,75,428 परीक्षण हुए हैं। सक्रिय मामले घटकर भी 16,35,993 हो गए हैं। नेशनल रिकवरी रेट भी 93.08 प्रतिशत हो गया है और डेथ रेट 1.19 प्रतिशत है।लगातार 22 दिनों तक रोजाना नए मामलों से ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,65,97,655 हो गई है।

COVID19 | As many as 35,74,33,846 samples have been tested in the country thus far, including 20,75,428 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/6uyuitGMLg

— ANI (@ANI) June 4, 2021 इस तरह से देश में बढ़े आंकड़ें
भारत की कोविड-19 टैली 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई थी। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने 4 मई को 2 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

Posted By: Shweta Mishra