Coronavirus In India: भारत में कोरोना वायरस के पिछले घंटे में 13823 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10595660 हो गई है। यहां देखें राज्यवार आंकड़ें...

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,823 नए मामले जोड़े है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि एक दिन के नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,95,660 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 16,988 मरीज रिकवर होने के बाद देश में कुल 1,02,45,741 लोग ठीक हो चुके है। इस समय 1,97,201 सक्रिय मामलों सहित देश का केस लोड 1,05,95,660 है। कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 1,52,718 हो गई।

India reports 13,823 new #COVID19 cases, 16,988 discharges and 162 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,05,95,660
Active cases: 1,97,201
Total discharges: 1,02,45,741
Death toll: 1,52,718 pic.twitter.com/3cgDemdxUv

— ANI (@ANI) January 20, 2021


मंगलवार को 7,64,120 सैंपल टेस्टिंग
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 19 जनवरी तक कुल 18,85,66,947 सैंपल का परीक्षण किया गया, जिसमें से मंगलवार को 7,64,120 नमूनों का परीक्षण किया गया। केरल में सक्रिय मामलों (68,617) की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है। इस समय यहां 51,887 सक्रिय मामले हैं। भारत में 6,74,835 लोगों को अब तक कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया गया है।

A total of 18,85,66,947 samples tested for #COVID19 up to 19th January. Of these 7,64,120 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/aAsvHdM9Pm

— ANI (@ANI) January 20, 2021

Posted By: Shweta Mishra