भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में 15158 नए कोविड ​​-19 केस और 175 मौतें हुईं। एक अच्छी खबर यह भी है कि आज देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने पिछले 24 घंटों में 15,158 नए कोविड ​​-19 केस और एक दिन में 175 मौतों की सूचना दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा इन नए मामलों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 1,05,42,841 पहुंच गई है। कुल मरने वालाें की संख्या भी 1,52,093 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल 2,5,033 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

India reports 15,158 new #COVID19 cases, 16,977 discharges and 175 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,05,42,841
Active cases: 2,11,033
Total discharges: 1,01,79715
Death toll: 1,52,093 pic.twitter.com/J7Z5QsC6dH

— ANI (@ANI) January 16, 2021


देश में 8,03,090 नमूनों का परीक्षण किया गया
इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 15 जनवरी तक कुल 18,57,65,491 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 8,03,090 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं 67,711 सक्रिय मामलों के साथ, केरल वर्तमान में भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के 53,344 सक्रिय मामले हैं।

AIIMS Director Dr Randeep Guleria receives COVID-19 vaccine jab at AIIMS, Delhi. pic.twitter.com/DI56is2Ya3

— ANI (@ANI) January 16, 2021
टीकाकरण अभियान का पीएम ने किया शुभारंभ
बता दें कि आज भारत में देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के रूप में विकसित, देश की पूरी लंबाई और चौड़ाई को कवर करते हुए, इस ड्राइव का लक्ष्य पहले अपने लाखों हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण करना है और इसके पहले चरण के अंत तक अनुमानित 3 करोड़ लोगों तक पहुंचना है।


Covid-19 Vaccination: टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, पीएम मोदी बोले वैक्सीन की पहली खुराक के न उतारें मास्क, पढ़ें कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी जरूरी बातें

Posted By: Shweta Mishra