देश में गुरुवार को बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 211298 नए केस आए हैं। वहीं 3847 लोगों की मौत हुई। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए मामले दर्ज हुए है। इस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या 2,73,69,093 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 3,847 नई माैते होने से देश में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई है। गुरुवार को देश में ठीक होने वालों की संख्या 90 प्रतिशत हो गई। वहीं बुधवार को 21,57,857 कोविड-19 परीक्षण किए गए। भारत में अब तक कुल परीक्षणों की संख्या 33,69,69,353 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,46,33,951 हो गई
वहीं आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 24,19,907 हो गई है। इसमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,46,33,951 हो गई है। भारत में कोविड-19 संक्रमण की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ और 4 मई को दो करोड़ पार हो गई थी। जानें कोरोना वायरस से अब तक कहां हुई कितनी माैतें 3,847 नए लोगों में महाराष्ट्र से 992, कर्नाटक से 530, तमिलनाडु से 475, उत्तर प्रदेश से 193, पंजाब से 185, पश्चिम बंगाल से 153, केरल से 151, दिल्ली से 130, राजस्थान से 107 और हरियाणा से 106 शामिल हैं। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,15,235 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 91,341, कर्नाटक से 26,929, दिल्ली से 23,695, तमिलनाडु से 21,815, उत्तर प्रदेश से 19,712, पश्चिम बंगाल से 14,827, पंजाब से 13,827 और छत्तीसगढ़ से 12,779 मौतें हुई हैं।

Posted By: Shweta Mishra