Coronavirus in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में एक दिन में 2124 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। साथ ही बताया कि भारत में मंगलवार को 1675 नए मामले सामने आए थे।


नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 77 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतें 5,24,507 हो चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल था। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी नेशनल रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले घटकर 14,971 हो गए है। साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,02,714 हो गई है।अब तक लग चुकी कोविड-19 वैक्सीन की 192.67 करोड़ डोज
भारत ने पिछले 24 घंटों में 4,58,924 COVID टेस्‍ट किए गए। इसके साथ ही अब तक कुल 84.79 करोड़ COVID टेस्‍ट किए जा चुके हैं। साथ ही देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 192.67 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। नेशनल COVID-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। जबकि COVID-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू हुआ। साथ ही टीकाकरण अभियान में भारत सरकार राज्यों को मुफ्त में COVID टीके उपलब्ध करा कर उनका समर्थन कर रही है।

Posted By: Kanpur Desk