Coronavirus In India : भारत ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 255874 नए कोविड केस दर्ज किए हैं। कल की तुलना में आज 50190 कोविड केस कम है।


नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज मंगलवार को बीते कई दिनों की तुलना में नए मामलों में एक बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया पिछले 24 घंटों में 2,55,874 नए कोविड-19 ​​मामले दर्ज किए गए हैं जो कल की तुलना में 50,190 केस कम है। इससे दैनिक सकारात्मकता दर 15.52 प्रतिशत तक कम हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय केसलोड 22,36,842 है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.17 प्रतिशत है।कुल 3,70,71,898 केस अब तक ठीक हुए
पिछले 24 घंटों में 2,67,753 ठीक भी हुए हैं। 93.15 प्रतिशत पर कोविड-19 रिकवरी रेट के साथ देश भर में कोरोना वायरस से कुल 3,70,71,898 केस अब तक ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में 614 कोविड मौतों की भी सूचना दी। पिछले 24 घंटों में 16,49,108 परीक्षण किए गए हैं जो सोमवार की तुलना में 1,74,355 अधिक हैं। इस बीच देश में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में, अब तक 162.92 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra