Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26115 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 252 लोगों की कोरोना से मौत हुई। यहां पढ़ें आंकड़ें...


नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत ने कोरोना वायरस के मामलों में आज एक बड़ी गिरावट दिखी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 26,115 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह से देश में अब तक 3,35,04,534 लाेग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावाएक दिन में 252 नए लोगों की माैत से देश में मरने वालों की संख्या 4,45,385 पहुंच गई है। वहीं एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 30,256 नए केस और 295 लोगों की माैत हुई थी। 3,27,49,574 लोग ठीक हो चुके


इसके अलावा देश में सक्रिय मामले घटकर 3,09,575 हो गए हैं, जो 184 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 34,469 ठीक होने के साथ, देश में अब तक कोरोना से करीब 3,27,49,574 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में देश में नेशनल रिकवरी रेट 97.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत ने अपनी कोविड-19 परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि की है, जिसमें अब तक 55.50 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।24 घंटों में 96,46,778 वैक्सीन

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 20 सितंबर 2021 तक 55,50,35,717 नमूनों का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से कल 14,13,951 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत, अब तक देश में कुल 81,85,13,827 वैक्सीन खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 96,46,778 वैक्सीन खुराक दी गई हैं।

Posted By: Shweta Mishra