भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 6990 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 190 लोगों की माैत हुई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 100543 पहुंच गई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज 551 दिनों में सबसे कम नए केस दर्ज हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 6,990 नए कोरोना वायरस केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा एक दिन में 190 लोगों की माैत हुई है। ऐसे में इन नए मामलों की वजह से देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,45,87,822 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गई है। कुछ मरीज अभी अस्पताल में तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं


वहीं अब संक्रमितों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गई है। इसमें कुछ मरीज अभी अस्पताल में तो कुछ होम आइसोलेशन में है। सक्रिय मामलाें की ये संख्या 546 दिनों में सबसे कम दर्ज हुई है। नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 53 सीधे दिनों के लिए 20,000 से नीचे रही है और लगातार 155 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 केसलोड में 3,316 मामलों की कमी दर्ज की गई

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 3,316 मामलों की कमी दर्ज की गई है। कोरोना वायरस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,40,18,299 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 123.25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra