भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 18599 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं 97 लोगों की मौत हुई है। लगातार तीसरे दिन 18000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत ने सोमवार को 18,599 नए कोरोना वायरस के मामलों की सूचना दी। इस तरह से देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,29,398 पहुंच चुका है। इस बीच पिछले 24 घंटों में 97 मौतें हुईं। इस तरह से कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगातार तीसरे दिन 18,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले रविवार को, 18,711 नए मामले और शनिवार को 18,327 संक्रमण दर्ज किए गए थे।

वर्तमान में 1,88,747 सक्रिय मामले
वहीं देश में सक्रिय मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, जो चिंता का कारण है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 1,88,747 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। 99,205 सक्रिय मामलों के साथ, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित कोरोना वायरस राज्य बना हुआ है, इसके बाद केरल में 41,162 सक्रिय मामले हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, अब तक कोविड-19 के कुल 22,19,68,271 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Posted By: Shweta Mishra