Coronavirus In India : भारत ने लगातार दूसरे दिन 3000 से अधिक कोविड-19 मामले दर्ज किए। करीब छह महीने बाद भारत में कोविड मामले की यह हाइएस्ट सिंगल डे स्पाइक है।


नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 3,095 नए संक्रमणों के साथ भारत में लगातार दूसरे दिन 3,000 से अधिक कोविड मामले सामने आए। इसके साथ ही गोवा और गुजरात में एक-एक और केरल में तीन की मौत हो गई है। देश ने पिछले लगभग छह महीनों में यह सबसे ज्यादा सिंगल डे स्पाइक दर्ज की है। इससे पहले गुरुवार को 3,016 मामले दर्ज किए गए थे। इस नए मामलों के साथ कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,15,786) दर्ज की गई। वहीं पांच मौतों के साथ डेथ टोल बढ़कर 5,30,867 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 6,553 टीके लगाए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में बढ़ोतरी होने से देश में सक्रिय मामलों की संख्या कल के 13,509 से बढ़कर आज 15,208 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,390 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,69,711 हो गई है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.78 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.65 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 95.20 करोड़ दूसरी खुराक हैं और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 6,553 कोविड टीके की खुराक दी गई है।पिछले 24 घंटों में 1,18,694 टेस्ट हुएकोविड के बढ़ते मामलों के बीच देश में जहां टेस्टिंग की बात है तो पिछले 24 घंटों में 1,18,694 टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश भर में पिछले सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, मास्क का प्रयोग करें। सांस लेने में कठिनाई, तेज बुखार, गंभीर खांसी, विशेष रूप से 5 दिनों से अधिक समय तक रहने पर डाॅक्टर से संपर्क करें।

Posted By: Shweta Mishra