Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में 600 से अधिक कोरोना वायरस मामले दर्ज हुए हैं। कोरोना के मामलों में 117 दिनों के बाद यह एक बड़ी उछाल देखने को मिला है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर स्पाइक दिखने लगी है। इन नए मामलों की वजह से एक्टिव केसेज की संख्या में भी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड मामलों की दैनिक संख्या 117 दिनों के बाद 600 से ऊपर दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में कुल 618 नए कोरोना वायरस मामले सामने आने से सक्रिय मामले बढ़कर 4,197 हो गए। इनमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ हाॅस्पिटल में उपचार करा रहे हैं। इसके साथ ही पांच मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,789 हो गई।

एक दिन में हुई 5 माैतें
पिछले 24 घंटे में हुई माैतों में दो मौतें कर्नाटक से, दो महाराष्ट्र से और एक उत्तराखंड से हुई है। इसके पहले पिछले साल 18 नवंबर को 656 मामले दर्ज किए थे। इस तरह से भारत में कोविड मामले की संख्या अब तक 4,46,91,956 दर्ज की गई। इसके अलावा नेशनल रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,56,970 हो गई है। कोरोना मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.64 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Posted By: Shweta Mishra