Coronavirus outbreak live updates कोरोना वायरस का प्रभाव भारत में तेजी से बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया। यहां ब्रिटेन से लौटा 18 साल का युवक कोरोना पीड़ित पाया गया है। भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 3 लोगों की माैत हाे गई वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या 146 पार हो गई है। यहां पढ़े कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट...

कानपुर। Coronavirus outbreak live updates कोरोना वायरस को लेकर जारी डब्लूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक करीब 179,000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी इसके पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 146 पार हो गई है। वहीं 3 लोगों की इससे माैत भी हो गई है। कोरोना वायरस को लेकर यहां शासन से प्रशासन तक अलर्ट है। कई राज्यों में स्कूल-काॅलेज, पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल सभी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इंडियन रेलवे ने अब तक 20 से अधिक ट्रेंने भी रद कर दी हैं। एयरलांइस सर्विस पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India rises to 147 - comprising 122 Indian nationals and 25 foreign nationals (as on 18.03.2020 at 09:00 AM) pic.twitter.com/Lzw64idp5F

— ANI (@ANI) March 18, 2020यूपी में 16 मामले तो दिल्ली में सामने आए 10 केसेज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से 10 ताजा मामलों की रिपोर्ट के साथ बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 147 हो गई। इन मामलों में 25 विदेशी नागरिक और तीन वो व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी मृत्यु दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि 5,700 से अधिक लोग, जो इन पाॅजिटिव केसेज के संपर्क में आए थे। उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 10 पाॅजिटिव केसेज सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 16 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 3 विदेशी सहित 41 मामले हैं, जबकि केरल में 27 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं। कर्नाटक में 11 कोरोनावायरस मरीज हैं। लद्दाख में मामलों की संख्या 8 हो गई और जम्मू और कश्मीर तीन। तेलंगाना में पांच मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें दो विदेशी शामिल हैं। राजस्थान में भी चार मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामले सामने आए हैं। हरियाणा में, 16 मामले हैं, जिनमें चौदह विदेशी शामिल हैं।

भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा

स्वास्थ्य मंत्रालय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 14 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिनमें केरल के तीन मरीज भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने छुट्टी दे दी गई थी। वायरस से संक्रमित तीन व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है। अतिरिक्त यात्रा सलाहकार के अनुसार सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। यह निर्देश एक अस्थायी उपाय है और 31 मार्च तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी। वर्तमान में देश में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या को देखते हुए सरकार ने 18 मार्च से यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

पश्चिम बंगाल में ब्रिटेन से लौटा 18 साल का युवक कोरोना पीड़ित

बंगाल में भी कोरोना वायरस का केस सामने आया है। न्यूज एजेंसी आईएएनस के मुताबिक बंगाल में यह पहला मामला है। कोलकाता में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उसकी उम्र 18 साल है और हाल ही में यूके से लाैटा है। 15 मार्च को यूके से वापस आने वाले 18 वर्षीय युवक को 17 मार्च को मरीज को बालीघाट के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का ब्लड सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिसीज (एनआईसीईडी) को भेजा गया जो शाम को पाॅजिटिव पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित के माता-पिता और ड्राइवर को भी आइसोलेशन में रखा गया है। आइसोलेशन वार्ड के सभी गेट लॉक हैं, और कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra