भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 152734 नए मामले सामने आए है। संक्रमण के नए मामलों में काफी दिनों बाद ये कमी दिखी है। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 3128 मौतें हुईं हैं। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में नए मामलों में एक बड़ी गिरावट दिखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटो में देश में 152734 कोविड-19 संक्रमण केस दर्ज हुए है। 50 दिनों में एक दिवसीय मामलों में यह सबसे कम वृद्धि है। इन नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमण के मामले 2,80,47,534 तक पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 3,128 मौतें हुईं, जिससे देश में मरने वालों की संख्या भी 3,29,100 हो गई।भारत में पिछले 24 घंटों में 2,38,022 केस हुए रिकवर


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा लगातार 18 वें दिन दैनिक नए मामलों में बेहतर रिवकरी दिखी है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,38,022 रिकवरी देखी है। इस तरह से भारत में ठीक होने वालों की संख्या 2,56,92,342 हो गई है। देश में नेशनल रिकवरी रेट एक बार फिर बढ़ते हुए 91.60 प्रतिशत पहुंच गया है। देश में इस सक्रिय केस लोड भी घटकर 20,26,092 हो गया।अब तक 21,31,54,129 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 16,83,135 परीक्षण किए गए और कुल मिलाकर अब तक 34,48,66,883 परीक्षण किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि नेशनल वाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत भारत में अब तक लगभग 21,31,54,129 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra