कोरोना वायरस के मामले देश में पिछले 24 घंटों में 31118 दर्ज हुए हैं। वहीं बीते एक दिन में 482 लोगाें की माैत हुई हैं। देश में अब तक 9462810 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 94,62,810 लोग संक्रमित हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 31,118 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं 482 नई मौतों के साथ देश में मृतकों की संख्या 1,37,621 पहुंच गई है। भारत में सक्रिय मामलों की बात करें तो इस समय 4,35,603 सक्रिय केस हैं। इसमें से कुछ लोगों का उपचार अस्पताल तो कुछ लोग होम आइसोलेशन में हैं।

With 31,118 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 94,62,810
With 482 new deaths, toll mounts to 1,37,621. Total active cases at 4,35,603
Total discharged cases at 88,89,585 with 41,985 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/MaBuXqAmps

— ANI (@ANI) December 1, 2020


दिल्ली में 32,885 सक्रिय कोविड-19 मामले
इसके अलावा 88,89,585 लोग अब तक इस महामारी से उबर चुके हैं। अच्छी बात ये है कि आज 24 वां दिन है जब भारत ने एक दिन में 50,000 से कम मामलों की सूचना दी। पिछली बार दैनिक नए मामले 7 नवंबर को 50,000-सीमा को पार कर गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में देश में 91,623 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में वर्तमान में 32,885 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं।
नेशनल रिकवरी रेट 93.81 प्रतिशत है
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, देश में आयोजित कोविड-19 के कुल परीक्षणों की संख्या 14,13,49,298 तक पहुंच गई। इनमें से 9,69,322 काेविड-19 परीक्षण कल किए गए। सोमवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नेशनल रिकवरी रेट 93.81 प्रतिशत है। देश के कुल सकारात्मक मामलों में सक्रिय मामले सिर्फ 4.74 प्रतिशत थे।

Posted By: Shweta Mishra